Newzeeland Beat India : नूज़ीलैण्ड ने भारत को 7 विकेट्स से हराया | Match Highlights

India vs Newzeeland (1)
Rate this post

Newzeeland Beat India : नूज़ीलैण्ड ने भारत को 7 विकेट्स से हराया | Match Highlights

वे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मुक़ाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन शिखर धवन और शुभमन गिल ने संभलकर खेलना शुरू किया और पारी को आगे बढ़ाया

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 306 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया इस मैच में सबसे ज़्यादा श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए शिखर धवन ने 72 रन बनाए और शुबमन गिल ने 50 रन की पारी खेली न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से लौकी फ़र्गुसन और टिम साउदी ने तीन तीन विकेट लिए

India vs Newzeeland (1)
Newzeeland Beat India

Newzeeland Beat India

काफ़ी तीनों बाद खेल रहे संजू सैमसन ने इस मैच में 38 गेंद में 36 रन बनाए लेकिन उसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने एक तूफ़ानी पारी खेली और 16 गेंद में 37 रन बना दिये जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए

सूर्यकुमार यादव और रिषभ पंत इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाये रिषभ पंत ने इस मैच में 23 बॉल में 15 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 3 गेंद में 4 रन बनाए | Newzeeland Beat India

भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 306 रनों का लक्ष्य रखा एक बार तो ये काफ़ी बड़ा लग रहा था लेकिन जैसे ही न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से टॉम लैथम और विलियम्स क्रीज़ पर आए उन्होंने संबल के बल्लेबाज़ी की और तब भी ये टार्गेट कम लगने लगा और न्यूज़ीलैंड ने यह मैच आसानी से जीत लिया | Newzeeland Beat India

Read Also – FIFA World Cup Qatar 2022 : Can Qatar Change Its Image

DD Sports will broadcast Newzeeland Beat India  ODI series on all platforms, including DD Free Dish, private DTH operators, and terrestrial networks. Newzeeland Beat India

 

टॉम लाथम ने खेली धमाकेदार पारी लगाया शतक (145 Runs 104 Balls)

जब न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उनकी शुरुआत भी कुछ धीमी रही आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने न्यूज़ीलैंड को पहला झटका दिया लेकिन न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से टॉम लाथम ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की और 104 बॉल में 145 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच बने का साथ यह केन विलियम्सन ने जिन्होंने 98 गेंद में 94 रन की एक बहुत ही बेहतरीन पारी खेली

India vs Newzeeland (2)

इस मैच में केन विलियम्सन भी अपने पूरे रंग में दिखे और उन्होंने संभाल कर बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया। केन विलियम्सन ने कप्तानी भरी पारी खेली और अपनी टीम को मुसीबत से निकाला |

221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। Newzeeland Beat India

इंडिया Vs न्यूजीलैंड, Live Score: न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त

सीरीज का पहला मैच जीतने के साथ ही नूज़ीलैण्ड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रन के लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान टीम ने 18 गेंद रहते 3 विकेट के नुकसान पर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया.

इंडिया Vs न्यूजीलैंड : महंगे साबित हुए भारतीय गेंदबाज

भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. 46वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 14 रन लुटाए. लैथम को रोकना भारतीय गेंदबाजों के मुश्किल हो गया. 47वें ओवर में विलियमसन और लैथम ने मिलकर 9 रन जोड़े और कीवी टीम की झोली में लगभग मुकाबला डाल दिया. 48वें ओवर में अर्शदीप सिंह की पहली गेंद पर विलियमसन ने विजयी चौका जड़ दिया और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया | Newzeeland Beat India

Newzeeland Beat India  Match Highlights

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *